भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद…अलर्ट! 1 से 4 बजे के बीच गिर सकती है बिजली, तेज हवा के साथ बारिश के भी आसार
अगर आप भभुआ, रोहतास या औरंगाबाद में रहते हैं तो यह अलर्ट आपके लिए है। शुक्रवार दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे के बीच आकाशीय बिजली गिर सकती है। अगर आप इन इलाके में नहीं रहते हैं, लेकिन इन इलाके में रहने वाले किसी परिचित को जानते हैं तो यह खबर तत्काल फॉरवर्ड करें। संभव है कि आप किसी की जान बचा लें।
पिछले साल वज्रपात से बिहार में एक-एक दिन में 100-100 लोगों की जान गई थी। इसलिए, तत्काल चेतना होगा। खासकर, गांव-खलिहान और खुले रास्तों में रहने वालों को यह सूचना तत्काल पहुंचानी होगी। मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के अनुसार इस अवधि में तेज हवा के साथ बारिश भी हो सकती है।