जहानाबाद जिले को शराब मुक्त बनाने के लिए प्रभावी उपाय करें अधिकारी
मद्य निषेध विभाग के कार्यों की अद्यतन समीक्षा की बैठक में डीएम नवीन कुमार ने सत्तत जीविकोपार्जन योजना को और प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए संबंधित सभी अधिकारियों को हिदायत दी। उन्होंने महा प्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र को पूर्व में शराब के व्यवसाय में लिप्त व्यक्तियों को आर्थिक उत्थान व जीविकोपार्जन कराने के लिए विभाग से जरूरी मदद दिलाने की हिदायत दी।
उन्होंने उन सभी स्थानों को चिन्हित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया, जहां शराब का व्यवसाय अधिक हुआ करता था। वैसे जगहों को सतत जीविकोपार्जन योजना का लाभ देने के लिए कार्यशाला आयोजित कर लोगों के जागरूक करने का निर्देश दिया।
उन्होने अधिकारियों को हिदायत दी कि अगली बैठक के पहले मुख्यमंत्री दलित उत्थान योजना का लाभ योग्य लाभुकों को देने का निर्देश दिया। उन्होंने महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र को मुख्यमंत्री दलित उत्थान योजना का लाभ देने हेतु सूची तैयार कर प्रतिवेदित करने को कहा। अपर पुलिस पदाधिकारी को जिला की ओर से आने वाले वाहनों को चेक पोस्ट पर अच्छे से निगरानी रखने की हिदायत देते हुए जिले को शराब मुक्त बनाने के लिए जरूरी हिदायतें दी।