जमीन का पैसा भुगतान को किसानों ने किया प्रदर्शन
जहानाबाद : जहानाबाद पटना गया एनएच 83 के चौड़ीकरण को लेकर भूमि अधिग्रहण पर किसानों का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। अधिकृत जमीन को सर्किल के हिसाब से मुआवजा भुगतान नहीं किए जाने के खिलाफ शनिवार को किसानों ने समहरणालय के समझ प्रदर्शन किया।
किसानों का कहना था कि हर जगह सर्किल के हिसाब से भूमि अधिग्रहण का रेट निर्धारित किया गया है। इधर कामदेव बिगहा,बभना ,दौलतपुर,मुठेर,नंनदपुरटेहटा,समेत अन्य इलाके के किसान लगातार जमीन के उचित मूल्य नहीं मिलने पर अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे थे। धरना पर बैठे किसानों ने कहा कि हम लोगों का जमीन शहरी क्षेत्र का आवासीय इलाके में है। लेकिन एनएच के निर्माण के दौरान जमीन का कीमत सरकारी रेट से भी कम लगाया जा रहा है। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लोगों का आरोप है कि जिला प्रशासन आश्वासन के बावजूद भी जमीन का उचित मूल्य दिलाने की दिशा में कारगर पहल नहीं कर रही हैं। इस दौरान किसान जमकर सरकार विरोधी नारे भी लगा रहे थे।बताते चलें की लगातार किसानों द्वार एनएच चौड़ीकरण के कार्य में किसानों के विरोध के कारण कई बार कार्य भी बाधित होते रहे हैं। मौके पर अधिकारियों द्वारा किसानों को समझा-बुझाकर मामला शांत भी कराया जाता रह है।यहां तक अधिकारियों और किसानों के बीच इसे लेकर बैठक भी हुई लेकिन मामले का स्थाई समाधान नहीं निकल सका। अब किसान इसे लेकर धरना प्रदर्शन कर रहें है। इस धरना में जयंत सिंह, संजय यादव, महेंद्र सिंह, अखिलेश कुमार, गिरिश कुमार, राजद नेता डॉ शशिरंजन उर्फ पप्पु समेत बड़ी संख्या में किसान शामिल थे।