जहानाबाद ऊंटा मोड़ के समीप ऑटो पर लदी 144 लीटर देसी शराब जब्त, दो धंधेबाज गिरफ्तार
नगर थाने की पुलिस ने शनिवार को शहर स्थित ऊंटा मोड़ के समीप से ऑटो पर लड़ी 144 लीटर देसी शराब जब्त की है। इस दौरान ऑटो पर बैठे दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों में गौतम कुमार और करण कुमार शामिल हैं, जो नगर थाना क्षेत्र के बभना गांव के रहने वाले हैं। एएसपी हरिशंकर कुमार ने शराब की बरामदगी की पुष्टि करते हुए बताया कि होली पर्व को देखते हुए एसपी दीपक रंजन के निर्देश पर पूरे जिले में सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस निर्देश के आलोक में नगर थाने की पुलिस शनिवार को ऊंटा मोड़ के समीप वाहन जांच अभियान चला रही थी।
इस क्रम में जब एक ऑटो की तलाशी ली गई तो उसके अंदर से चार बोरे में रखी लगभग 144 लीटर शराब जब्त की गई। पुलिस ने ऑटो पर बैठे दो लोगों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के क्रम में दोनों ने क्रमशः अपना नाम गौतम कुमार और करण कुमार बताया। दोनों बभना गांव के रहने वाले हैं। एएसपी ने बताया कि ऑटो को जप्त कर लिया गया है। पुलिस ऑटो के मालिक और इस धंधे से जुड़े अन्य तस्करों की पहचान करने में जुटी है। बताया जाता है कि ऑटो पर बैठे लोग बभना से शराब लेकर कहीं डिलीवरी करने जा रहे थे।