जहानाबाद : बिजली बिल वसूली के लिए 18 नई टीमों की तैनाती हुई
विभिन्न कारणों से राजस्व संग्रहण में कमी से जूझ रहे बिजली विभाग ने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पूरी ताकत लगा दी है। जिले में पहले से तैनात राजस्व संग्रहण टीम के अलावा अठारह अतिरिक्त टीमों को राजस्व वसूली के लिए तैनात किया गया है। सभी टीमें मार्च महीने में अतिरिक्त राजस्व संग्रहण करने के लिए पूरा जोर लगाइएी। कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार ने बताया कि राजस्व वसूली को लेकर विभाग सख्त रूख अपनाएगा।
उन्होंने बताया कि जिले में पूर्व से शहरी क्षेत्रों में तीन टीमें एवं ग्रामीण इलाकों में पूर्व से दो टीमें को लगाया गया था। अब इसके अतिरिक्त अठारह टीमों को और लगाया गया है। यह सभी टीमें उन इलाकों को चिन्हित कर जा रही है, जहां से राजस्व का संग्रहण आम तौर पर कम होता है। उन्होंने बताया कि जिले में 93 पंचायत है, जहां विभाग के कर्मी प्रत्येक गांव में जा रहे हैं। वहां से बिजली का बकाया सख्ती से वसूल रहे हैं। उन्होंने सभी दस प्रशाखा में तैनात सभी कनीय अभियंताओं को राजस्व वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया है।