पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म आरोपित प्राइवेट शिक्षक हुआ गिरफ्तार
मखदुमपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें प्राइवेट स्कूल चलाने वाले एक शिक्षक पर पांच साल की एक मासूम बच्ची से दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने आरोपित शिक्षक राजनंदन यादव को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित शिक्षक की उम्र लगभग 65 साल बताई जा रही है। इस संदर्भ में किशोरी के पिता के बयान पर महिला थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस बच्ची की मेडिकल जांच कराने में जुटी है। थानाध्यक्ष अलका सोनी ने बताया कि बच्ची के पिता का कहना है कि घटना 10 मार्च की है। उसके घर के बगल में आरोपित शिक्षक राजनंदन यादव स्कूल का निर्माण करा रहा है। उसी स्कूल के आसपास उसकी बेटी अपनी सहेली के साथ खेल रही थी। इसी दौरान आरोपी शिक्षक उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर अर्धनिर्मित भवन में बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
सूचक का कहना है कि जब उसकी पत्नी बेटी को स्नान करा रही थी तब उसने अपनी मां से यह बात बताई। जानकारी मिलने के बाद मखदुमपुर थाना पहुंचकर इसकी शिकायत की। मखदुमपुर थाना द्वारा उसे महिला थाना में भेजा गया। महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला प्रकाश में आने के बाद आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता की मेडिकल जांच कराई जा रही है। मेडिकल जांच की रिपोर्ट आने के बाद अब आगे की कार्रवाई की जाएगी।