होली में घर आनेवाले लोग जरूर कराएं कोरोना जांच
जहानाबाद जिलाधिकारी नवीन कुमार ने कोरोना संक्रमण के देश के विभिन्न हिस्सों में बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए जिलावासियों के लिए एक ताजा अपील जारी कर संबंधित लोगों को वैक्सीन लेने के लिए आगे आने का आह्वान किया है। साथ ही उन्होंने होली के अवसर पर महाराष्ट्र, केरल एवं पंजाब राज्य से आने वाले लोगों को अपने संबंधित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र या अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल से संपर्क करने को कहा है। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में कोरोना की जांच बिल्कुल निःशुल्क की जा रही है। डीएम ने संबंधित लोगों से अस्पतालों में जाकर अपनी कोविड-19 की जांच निश्चित रूप से कराने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न इलाकों से यहां पहुंचने वाले लोग अपने परिवार व समाज के व्यापक हित में कोरोना की जांच जरूर करा लें। इसमें जरा भी कोताही बरतना खतरनाक हो सकता है। उन्होंने साथ ही जिले में 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी लोगों से अपील करते हुए उन्हें अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जा कर कोरोना की वैक्सीन बिल्कुल फ्री में लगाने की सलाह देते हुए कहा कि कोरोना से सुरक्षित रहने का यही सबसे प्रभावी व सुरक्षित तरीका है। उन्होंने साथ ही 45 से 59 वर्ष के उम्र वाले व्यक्तियों, जो किसी बिमारी से ग्रस्त हैं, उन्हें भी अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर निःशुल्क कोविड-19 टीका लगवाने की अपील की है।