आॅटो चालक ने स्कूली बस का तोड़ा शीशा
शहर के स्टेशन रोड में साईड लेने के मामूली विवाद में मंगलवार को एक टेंपो चालक ने बीच सड़क पर दादागिरी दिखाते हुए एक स्कूली बस के शीशा को पत्थर मार तोड़ डाला। उस समय बस स्कूली बच्चों से भरी थी। लेकिन भगवान का शुक्र था कि बस का टूटे शीशे इर्द-गिर्द नहीं छिटके और बच्चे सभी सलामत बच्चे गए। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर में बच्चों को लेकर स्कूल बस स्टेशन से अरवल मोड़ की ओर आ रही थी कि इसी बीच एक टेंपो चालक को साइड लेने देने के सवाल पर बस चालक से उसका विवाद हो गया।
बाद में टेंपो चालक अरवल मोड़ के समीप आगे पहुंच गया तथा पीछे से आई स्कूली बस पर एक पत्थर मार डाला। पत्थर से बस का अगला शीशा टूट गया। घटना के बाद टेंपो चालक अपने टेंपो को सड़क के किनारे खड़ा कर भाग निकला। बाद में दोबारा वह मौके पर पहुंचा लेकिन पुलिस ने टेंपो को इस बीच जब्त कर थाना ले गई। इधर स्कूली बच्चों ने टेंपो चालक के गैर जिम्मेदाराना हरकत पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। संवाद प्रेषण तक टेंपो चालक पर कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी थी।