जहानाबाद शहर: पर्वो वायरस से चाैबीस आवारा कुत्तों की मौत
जिले के कुत्तों में पर्वो वायरस के संक्रमण से कईयों की मौत की सूचना है। दरअसल शहर के बैकुंठ नगर में पिछले कुछ दिनों में कई आवारा कुत्तों की मौत हो गई है। इससे संबंधित इलाके के लोग सहमे हुए हैं। स्थानीय लोगो ने बताया कि पिछले 20 दिनों में इलाके में करीब दो दर्जन कुत्ते की मौत हो चुकी है। आवारा कुतों की मौत की सूचना मिलने के बाद जिला पशुपालन पदाधिकारी मनोज कुमार के नेतृत्व में पशु चिकित्सकों की टीम ने मंगलवार को प्रभावित इलाके का निरीक्षण किया और मरे हुए कुतो की जांच पडताल की।
पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि कुतो में एक प्रकार का पर्वो वायरस फैला हुआ है, जिसके कारण कुते उलटी और दस्त के शिकार हो कर मर जाते हैं। उन्होंने बताया कि इस तरह के लक्षण पाए जाने पर कुत्ता पालक अपने कुत्ते को नजदीकी पशु चिकित्सालय में ले जाकर इलाज कराएं। इसके लिए पशु चिकित्सालय में दवा एवं चिकित्सक के खास व्यवस्था की गई है। अब ऐसे में यह अहम सवाल बना है कि पीड़ित आवारा कुत्तों को अस्पताल कौन पहुंचाएगा। अगर इसे नियंत्रित नहीं किया गया तो इसका प्रकोप अन्य इलाकों में भी बढ़ सकता है। पशुपालन विभाग के पास फिलहाल इससे निबटने के लिए कोई ठोस रणनीति नहीं दिख रही।