चोरी की गई स्कॉर्पियो के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
सफलता की रथ पर सवार जहानाबाद पुलिस ने जहानाबाद से चोरी की गई स्कॉर्पियो के साथ घटना में शामिल दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार लोगों में एक शिवहर का तो दूसरा सीतामढ़ी का रहने वाला है। एसपी दीपक रंजन ने स्कॉर्पियो की बरामदगी और इसमें शामिल चोरों की गिरफ्तारी का खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार लोगों में शिवहर जिले के सुगिया कटसरी का रहने वाला अमजद अली और सीतामढ़ी जिले के पंछोर गांव का मो. हैदर शामिल है। दोनों के पास से दो मोबाइल एवं स्कॉर्पियो का नकली चाभी बरामद किया गया है। एसपी ने बताया कि बीते 16 मार्च को कड़ौना ओपी क्षेत्र के कनौदी गांव के समीप से वाहन चोरों ने राजकुमार नामक एक व्यक्ति की स्कॉर्पियो चुरा ली थी। इस संदर्भ में वाहन मालिक ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई। वाहन मालिक का कहना था कि उसकी स्कॉर्पियो गाड़ी दरवाजे पर लगी थी। अगले दिन सुबह देखा तो गाड़ी गायब थी।