जहानाबाद : एक अप्रैल से जिले में जमीन खरीदना हो सकता है महंगा
एक अप्रैल से जमीन खरीदना महंगा हो सकता है। जिले में नए सर्किल दर निर्धारण के लिए राज्य मुख्यालय को रिपोर्ट भेज दिया गया है। नए सर्किल दर के निर्धारण के लिए डीएम की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया था। कमिटी में जिला अवर निबंधक , अपर समहर्ता राजस्व, भूमि उप सुधार समहर्ता, अंचलाधिकारी, राजस्व पदाधिकारी सहित अन्य शामिल हैं। कमेटी द्वारा सरकार को रिपोर्ट भेज दिया गया है।वहां से अप्रूवल होते ही जिले में नया सर्किल रेट लागू हो सकता है। अवर निबंधन पदाधिकारी रीवा चौधरी ने बताया कि नगर निकाय क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी एमवीआर (मिनिमम वैल्यू रजिस्टर) में वृद्धि की सकती है। पांच साल पर सर्किल दर में बदलाव किया जाता है। उन्होंने बताया कि अभी जमीन का बाजार मूल्य सर्किल रेट से अधिक है। सर्किल दर से दोगुनी कीमत पर जमीन की खरीद-बिक्री हो रही है। इसका सीधा प्रभाव राजस्व पर पड़ रहा है। जिला अवर निबंधक रीवा चौधरी ने कहा कि मूल्यांकन समिति की रिपोर्ट को सहमति के सरकार के पास भेजा गया है। इस पर भूमि सुधार व राजस्व विभाग से नोटिफिकेशन किया जाएगा। इसके बाद नया सर्किल दर लागू हो जाएगा।