जहानाबाद : बिजली चोरी में पांच पर दो लाख जुर्माना व केस
बिजली चोरी करने वालो के खिलाफ पूरे ज़िले में वित्तीय वर्ष के अंत में ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को मीटर बाइपास कर एवं अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने वाले के खिलाफ बिजली विभाग द्वारा गठित छापेमारी दल ने पांच लोगों को बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार के नेतृत्व में नगर थाना अंतर्गत गड़ेरिया खंड मुहल्ले के मोहमद राउन को मीटर बाइपास कर बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया।
उस पर 1 लाख 13 हजार 545 रुपए जुर्माना करते हुए नगर थाने में एफईआर भी दर्ज कराई गई। इसके अलावा कनीय अभियंता मखदुमपुर प्रदीप कुमार साह के नेतृत्व में विभिन गावों में छापेमारी कर चार लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया। पकड़े गए लोगो में राज कुमार दास, हरिहर बिगहा पर 10 हजार 934 रुपए, पप्पू सिंह, बोकनारी कला पर 19 हजार 128 रुपए, नागमणि कुमार, छकौड़ी बिगहा पर 14 हजार 293 रुपए एवं अरविंद कुमार, चोवा बिगहा पर 6 हजार 772 रुपए का जुर्माना लगाया है।