चोर की शंका में युवक की पीटा, पुलिस को किया सुपुर्द
शहर के ऊंटा मदारपुर इलाके में गुरुवार की रात चोर चोर का हल्ला कर मोहल्ले के लोगों ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। पिटाई करने के बाद युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। गंभीर रूप से जख्मी युवक को पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जहां से प्राथमिक इलाज के बाद विशेष इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। जख्मी युवक प्रेम राज शहर के टेनी बीघा का रहने वाला बताया जा रहा है। इस संदर्भ में सोनू चौधरी के बयान पर उक्त युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। सूचक का कहना है कि वे लोग रात में खाना खाकर अपने घर में सोए थे। अचानक खटखट की आवाज सुनाई पड़ी। जब वे लोग शोर मचाए तो उनकी छत से एक युवक कूदकर भागने लगा।