जहानाबाद: एटीएम कार्ड पास में रहा मौजूद और खाते से हो गई 58 हजार की निकासी
डिजिटल युग में बैंक ग्राहकों के साथ तरह तरह की समस्याएं सामने आ रही है। परस बीघा थाना क्षेत्र के सिकरिया गांव निवासी सूरज कुमार के साथ एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसमें सूरज का दावा है कि एटीएम कार्ड उसके पास ही रखा था और उसके खाते से तीन दिनों में 58 हजार रुपए की निकासी कर ली गई। सूरज का कहना है कि बीते 13 मार्च को उसने शहर के राजा बाजार इलाके में अवस्थित इंडिकैश एटीएम काउंटर से 12 हजार रुपए की निकासी की। रुपए की निकासी करने के बाद वह अपने घर चला गया। इसके बाद अगले दिन उसके मोबाइल पर तीन बार में 25 हजार रुपए निकासी का संदेश आया। इसके अगले दिन फिर तीन बार में फिर 25 हजार की निकासी कर ली गई। वह जब तक कुछ समझ पाता तब तक अगले दिन फिर आठ हजार रुपए की निकासी कर ली गई। फिर वह जब बैंक पहुंचा तो जानकारी मिली कि उसके खाते से 58 हजार रुपए की निकासी हो गई है। उसका कहना है कि बैंक का स्टेटमेंट निकाल कर नगर थाना पहुंचा। लेकिन, उसे परसबीघा थाना भेज दिया गया। वहां पहुंचने पर वे लोग भी फिर नगर थाना जाने की बात कही। दो थाने की रस्साकशी के बीच वह इधर से उधर भटकता रहा। सूचक ने बताया कि शनिवार को उसने एसपी से मिलकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। सूचक ने बताया कि एसपी ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।