जहानाबाद: नौ लोग बिजली चोरी करते पकड़े गए, डेढ़ लाख जुर्माना
बिजली चोरी करने वालो के खिलाफ पूरे जिले में छापेमारी जारी है। विभाग के द्वारा बकायदारों के खिलाफ लाइन काटने का अभियान निरंतर जारी है। शनिवार को मीटर बाइपास कर एवं अवैध रूप से बिजली जलाने पर विभाग द्वारा गठित छापेमारी दल ने 9 लोगो को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार के बताया की घोसी प्रखंड अंतर्गत दिलीप कुमार सुकना बिगहा पर 13 हजार 344 रुपए, शशि भूषण प्रसाद सुकना बिगहा पर 8761 रुपए, ओम प्रसाद साव भखरा पर 20 हजार 249 रुपए, कपिलदेव प्रसाद माधोपुर मठ पर 22 हजार 86 रुपए, विजय राम माधोपुर मठ पर 22 हजार 86 रुपए, शिवनंदन शर्मा लखवार 15 हजार 762 रुपए, विकास पासवान माधोपुर पर 11 हजार 206 रुपए, पंकज कुमार राजा बाजार पर 8009 रुपए एवं आसित सेन संजीव पाठक चक 10 हजार 718 रुपए जुर्माना लगाते हुए संबंधित थाना में एफईआर कराई गई है।