विधायकों ने बढ़ाया कार्यपालक सहायकों का हौसला
जहानाबाद । समाहरणालय के समीप हड़ताली कार्यपालक सहायकों का शनिवार छठे दिन भी धरना जारी रहा। जिले के तीनों विधायकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर उनलोगों का हौसला अफजाई किया। मौके पर जहानाबाद के विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव ने कहा कि कार्यपालक सहायकों को सरकार द्वारा सड़क पर आंदोलन करने के लिए मजबूर किया गया है। सरकार दमनकारी नीति अपनाकर जायज मांगों को दबाना चाहती है।
धरना में घोसी के विधायक रामबली सिंह यादव ने कहा कि सत्ता में बैठे कुछ ऐसे व्यक्ति हैं जो कमीशन के लोभ में पुंजीपति के हाथों सबकुछ बेचना चाहती हैं।उन्होंने कहा कि 10 वर्षों से विभिन्न सरकारी कार्यालयों में कार्यरत कार्यपालक सहायकों को दक्षता परीक्षा के नाम पर बेल्ट्रोन जैसी निजी कंपनी के हाथों सौंपकर शोषण करने का प्रयास सरकार कर रही है।मखदुमपुर विधायक सतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार कार्यपालक सहायकों के साथ दमनकारी नीति अपनाकर कार्य लेना चाहती है। सरकार के गलत मंसुबे को हमलोग पूरा होने नहीं देंगे।उन्होने कहा कि चौधरी कमेटी की अनुशंसा पर 2018 में कार्यपालक सहायकों के हितार्थ जो कानून बनाये गये थे, जिसे निष्प्रभावी करने का प्रयास किया जा रहा है। संघ के जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने विधायकों का आभार व्यक्त कहा की सभी के सहयोग से हमलोगों को न्याय जरूर मिलेगा। इस दौरान गोपगुट के रामाधार शर्मा, मृत्युंजय कुमार, जिला संयोजक राजेश कुमार, मिडिया प्रभारी रविश रंजन, मनीष, महेश, अभिषेक, राजीव, धीरज, विवेक, रणवीर,आकाश, पिन्टु,रंजन, अखिलेश, अनिल, मंतोष सहित कार्यपालक सहायक मौजूद थे।