जहानाबाद: शांति समिति की बैठक में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की लोगाें से अपील
स्थानीय थाना परिसर में थानाध्यक्ष दीपक कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में समाज के विभिन्न सामाजिक उपकरणों से जुड़े जिम्मेदार लोग उपस्थित थे। थानेदार ने उपस्थित लोगों से सबसे पहले त्यौहार में आने वाली परेशानियों के विषय में जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी परिस्थिति में सांप्रदायिक सौहार्द को बिगड़ने वालों का नहीं बख्शा जाएगा। उन्होंने गंगापुर,केउर हुलासगंज आदि जगहों पर रहने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से विशेष रुप से उनके त्यौहार शब-ए-बरात को लेकर जरूरी चर्चा की।
उन्होंने उपस्थित लोगों को बताया कि इस दफे होलिका दहन एवं शबेबरात का पर्व एक ही दिन पड़ रहा है। अतः ऐसे में दोनों समुदाय के लोगों को आपस में प्रेम व भाईचारा के वातावरण में अपने अपने त्योहार को मनाने की अपील की। थानेदार ने कहा कि प्रशासन अपनी ओर से पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने लोगों से किसी भी तरह की गड़बड़ी की आशंका पर तुरंत प्रशासन व पुलिस को देने की सलाह देते हुए कहा कि सूचना मिलते पर पुलिस तुरंत रिस्पांस करेगी। मौके पर रहे अंचलाधिकारी अरुण कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी सौरभ कुमार सिन्हा, अवर निरीक्षक मारकंडेय सिंह एवं प्रखंड क्षेत्र के कई मुखिया पंचायत समिति सदस्य वार्ड समिति सदस्य एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे। सामाजिक क्षेत्र के लोगों ने अपनी ओर से प्रशासन को भरपूर सहयोग देने का भरोसा दिलाया।