जहानाबाद: कुर्कीजब्ती का फरार वारंटी गिरफ्तार
कड़ौना ओपी की पुलिस ने मानदेय बीघा गांव में छापेमारी कर फरार वारंटी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में उमेश साव और प्रमोद साव शामिल हैं। ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि इन दोनों के खिलाफ न्यायालय से कुर्की जब्ती का वारंट निर्गत था। इन लोगों की गिरफ्तारी के लिए काफी दिनों से प्रयास किए जा रहे थे। सूचना मिली थी कि दोनों लोग अपने गांव में हैं। सूचना के आलोक में छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।