जहानाबाद: चौदह सौ से अधिक लोगों का किया गया टीकाकरण
जिले के स्वास्थ्य केंद्रों पर बुधवार को 1086 बुजुर्गों सहित 1414 लोगों को कोविड 19 का वैक्सीनेशन किया गया। इसी प्रकार 183 लोगों को दूसरे डोज का वैक्सीनेशन किया गया। पिछले 24 दिनों से बुजुर्गों के लिए संचालित टीकाकरण में निर्धारित लक्ष्य 134950 लक्ष्य के विरुद्ध बुधवार तक 60 से ऊपर के उम्र के मात्र 9371 का वैक्सीनेशन किया गया। 45 से 59 साल के लोग भी टीकाकरण के प्रति उदासीन हैं।24 दिनों में इस उम्र के 11994 मात्र 1993 का वैक्सीनेशन किया गया है। 16 जनवरी से आयोजित टीकाकरण के दौरान बुधवार तक 19463 को वैक्सीनेशन किया गया।
इसके साथ ही 5423 लोगो को अभी तक दूसरे डोज का वैक्सीनेशन किया गया। इसमें दूसरा डोज लेने वाले सबसे अधिक हेल्थ वर्कर्स 4007 और 1416 फ्रंट लाइन वर्कर्स शामिल है। जिले को कोविड टीकाकरण अभियान में हेल्थ वर्कर्स में 98.57, फ्रंट लाइन वर्कर्स में 118.27 एवं पुलिस वर्कर्स में 130.30 फीसद उपलब्धि हासिल हुई है। हेल्थ वर्कर्स में 5261 लक्ष्य के अनुपात में अभी तक 5186 का टीकाकरण किया गया है। यह निर्धारित लक्ष्य का 98.57 फीसद है। अभी तक जिले में 1946 वॉयल वैक्सीन की खपत हुई है। फ्रंट लाइन वर्कर्स में निर्धारित लक्ष्य 1154 के अनुपात में अभी तक 1365 का वैक्सीनेशन हुआ है।