जहानाबाद: तीन लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा, जुर्माना व केस दर्ज
बिजली चोरी के खिलाफ जारी अभियान में अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने वाले के खिलाफ बिजली विभाग द्वारा गठित छापेमारी दल ने तीन लोगो को बिजली चोरी करते हुए पकड़ लिया। कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार ने देते हुए बताया कि कनीय अभियंता कुमार विक्रम के नेतृत्व में हुलासगंज थाना अंतर्गत केउर में छापेमारी किया गया। जहाँ पर दो लोगो को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया है। पकड़े गए लोगो में अरविंद प्रसाद पर 23 हजार 717 रुपए एवं कारू प्रसाद पर 18 हजार 883 का जुर्माना लगाते हुए हुलासगंज थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इधर शहर के श्याम नगर में एक व्यक्ति को बिजली चोरी करते पकड़ा गया। उस पर 15 हजार 391 का जुर्माना लगाते हुए नगर थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है।