जहानाबाद: एक लाख साठ हजार से भरा बैग डाकघर से चोरी
स्थानीय बाजार में संचालित पोस्ट ऑफिस के कुर्सी पर बैग में रखे एक लाख साठ हजार की राशि उच्चकों ने उड़ा लिया। उनकी करतूत ऑफिस में सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जानकारी के अनुसार सोलहंडा गांव निवासी मिथिलेश कुमार पोस्ट ऑफिस में काम करते हैं, जो बुधवार को स्टेट बैंक से उक्त राशि निकाल कर पोस्ट ऑफिस पहुंचे थे। वहां कुर्सी पर रुपये से भरा बैग रखकर वे पासबुक अप टू डेट कराने लगे। इसी बीच मौके का फायदा उठाते हुए उच्चको ने पैसे से भरा बैग लेकर चंपत हो गए। गुरुवार को पीड़ित के बयान पर मखदुमपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष रंजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है।