जहानाबाद: तीन साल पहले ब्याही गई महिला की ससुराल में गला दबाकर हत्या
टेहटा ओपी क्षेत्र के सरेन गांव में बुधवार को तीन साल पहले ब्याही गई एक महिला पिंकी कुमारी की गला दबाकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद साक्ष्य को छुपाने के लिए शव को जलाने का प्रयास किया जा रहा था तभी मृतका के परिजन वहां पहुंच गये। मृतक के परिजन के पहुंचते ही अफरातफरी का माहौल कायम हो गया और शव जलाने पहुंचे लोग इधर-उधर भागने लगे। इसके बाद मृतका के परिजन अधजले शव को चिता से उठा लिया और उसे लेकर टेहटा बाई पास पहुंच गए। मृतका के परिजन घटना में शामिल लोगों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस किसी तरह समझा-बुझाकर शव को अपने कब्जे में लिया। इस संदर्भ में मृतका के पिता रमेश यादव के बयान पर मृतका के पति महेश यादव समेत सात आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। सूचक का कहना है कि लगभग तीन साल पहले उसने अपनी बेटी की शादी सरेन गांव निवासी महेश यादव के साथ की थी।
दहेज को लेकर उसकी बेटी को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। बुधवार को ससुराल वालों ने मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद साक्ष्य को छुपाने के लिए वे लोग आनन-फानन में उसका दाह संस्कार करने लगे। घटना की सूचना मिलने के बाद जब वे लोग पहुंचे तो देखा कि शव को जलाया जा रहा है। उन लोगों के पहुंचने के बाद शव जला रहे सभी लोग वहां से फरार हो गए। इसके बाद घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। ओपी प्रभारी बैरिस्टर पासवान ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतका के पिता के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है।