जहानाबाद: मारपीट एवं सड़क दुर्घटना में करीब एक दर्जन घायल
होली पर्व के मौके पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई मारपीट तथा सड़क दुर्घटना में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार होली पर्व के मौके पर परसबिगहा थाना क्षेत्र में हुई मारपीट की घटना में किट्टू कुमार तथा अजय प्रसाद घायल हो गये। वहीं कड़ौना ओपी क्षेत्र के टीम्बलपुर में हुई मारपीट की घटना में लालती देवी, राजीव कुमार, नगर थाना क्षेत्र के इरकी गांव में हुई मारपीट की घटना में संजय कुमार, डॉ राकेश कुमार के अलावे गीता कुमारी, श्रद्धा देवी, उदय कुमार घायल हो गये। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। वहीं सड़क दुर्घटना में लालसेबिगहा निवासी सत्येंद्र कुमार, उमराव बिगहा निवासी रामप्रवेश यादव, लखन यादव आदि घायल हो गये।
घर पर जाकर डॉक्टर पर किया जानलेवा हमला
नगर थाना क्षेत्र के इरकी में पुराने विवाद को लेकर गांव के ही लोगों ने घर पर चढ़ जानलेवा हमला किया। इस संदर्भ में गांव निवासी संजीव कुमार ने नगर थाने में 5 नामजद एवं 10 अज्ञात के खिलाफ मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी है। सूचक ने कहा है कि बीते दिन वह अपने भाई डॉ राकेश कुमार के साथ घर के आगे बैठे थे।