जहानाबाद: शराबी बेटे ने पिता व भाई को मारपीट कर किया जख्मी
नगर थाना क्षेत्र के मलहचक इलाके में शराब के नशे में धूत पुत्र ने पिता को मारपीट कर जख्मी कर दिया. साथ ही जब भाई झगड़ा छुड़ाने के लिए बीच में आया तो उसे भी मारपीट कर सिर फोड़ दिया। इस संबंध में मुहल्ला निवासी श्याम नारायण साव ने अपने ही पुत्र के खिलाफ नगर थाने में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी है। सूचक ने कहा है कि वह 30 मार्च को अपने घर पर था कि इसी क्रम में उनका बेटा आलोक कुमार शराब पीकर आया और पैसा मांगने लगा। पैसा नहीं देने पर हंगामा करते हुए गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। बाद में विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी किया। जब हल्ला सुनकर बड़ा पुत्र इंद्रलोक कुमार आया तो शराबी पुत्र ने उसे भी ईंट से मारकर जख्मी कर दिया।