जहानाबाद: हाेली के बाद शहर की मुख्य सड़कों पर कई जगह गंदगी का अंबार
सफाई एजेंसियों की लापरवाही से होली के बाद शहर के मेन रास्ता गंदगी से पटे पड़े हैं। होली में कादो मिट्टी के दौरान नाली का कादो भी सड़क पर कई जगहों पर फेंक दिया गया है, जो यूं ही पड़ा है। दो दिन बाद भी उसे साफ करने की दिशा में सफाई एजेंसियों की ओर से कवायद नहीं की गई है। नतीजतन लोगों को नाली के का गंदगी के पर से ही गुजरना पड़ रहा है। शहर के कई मोहल्लों के मेन रास्तों पर कई जगहों पर देखने को मिल रहा है। जहां नाली के गंदगी के ऊपर से गुजारने को विवश हैं। शहरवासियों ने बताया कि सफाई एजेंसियां विशेष मौकों पर भी अपनी लापरवाही नहीं छोड़ रही। उनकी लापरवाही से शहर में स्वच्छता अभियान को झटका लग रहा है।