जहानाबाद: एसटीईटी परीक्षा पास अभ्यर्थियों को बरगलाना बंद कर नौकरी दे सरकार
राजद के जिला प्रवक्ता मनोज कुमार ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा पास सभी अभ्यर्थियों को शिक्षा मंत्री रहे हैं। उन्होंने सरकार से मांग किया है कि एसटीईटी पास सभी अभ्यर्थियों को नौकरी सरकार दे। शिक्षा मंत्री द्वारा सफल अभ्यर्थियों को मेधा सूची के अनुसार योगदान कराने की बात कह रहे हैं। ऐसे बहुत से सफल अभ्यर्थी हैं। जिनकी उम्र समाप्ति की ओर है। वैसे अभ्यर्थी की मेधा सूची नहीं बनेगी तो जीवन भर नौकरी से वंचित हो जाएंगे। राष्ट्रीय जनता दल ऐसे सफल अभ्यर्थी के आवाज हमेशा उठाते रहेगा ताकि अभ्यर्थियों के साथ हो रही नाइंसाफी से उन्हें मुक्ति मिल सके।