जहानाबाद नगर के सत्संग मुहल्ले में दिनदहाड़े घर में घुस घायल कर जेवरात लुटे
मगधभूमि न्यूज: जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र के सत्संग मुहल्ले में कुछ लुटेरों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर महिला को घायल कर लुटपाट किया । हुआ यूं कि बदमाशों ने लूट के नियत से घर में घुसा और महिला से सोने की चैन एवं कानबाली लुटा और फरार हो गया । जिससे मुहल्ले में काफी हड़कंप मच गया। आस-पास लोगो की भीड़ जमा हो गयाी। पुलिस को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर, घटना का जायजा लिया । पुलिस के कथानुसार पुरानी दुश्मनी की बात सामने आ रही है। ऐसे घटना की तफ्तीश जारी है और आगे की कार्रवाई चल रही है।
सत्संग मुहल्ले में सुनील कुमार के घर में उनकी पत्नी पूजा करते समय दो लुटेरे घर में घुसे और महिला को पकड़ कर पैसे और जेवर की मांग करने लगा, महिला ने जब विरोध किया तो बदुंक के बट से सिर पर मारकर घायल कर दिया और जेवर लेकर फरार हो गया। स्थानीय पुलिस घटना की जांच कर रही हैं। नगरवासी का कहना है कि इस तरह की घटना जहानाबाद नगर के लिए शर्मनाक और दिन में भी लोग सुरक्षित नहीं हैं तथा पुलिस-प्रशासन पर भी अुंगली उठायें जा रहा है।