कोरोना के कारण हुई मौत का सरकारी अनुदान जिलेवासियों को अपने ही जिले में मिलेगा
मगधभूमि न्यूज: जहानाबाद में कोरोना से हुई मौत के कारण सरकारी मुआवजा देने में स्थानीय प्रशासन को दिक्कत हो रही है। जिन्होने विभाग को आवेदन दिया है, उनका पुरी जानकारी आपदा प्रबंधन को नहीं मिल रहा है। जहानाबाद जिले में आपदा प्रबंधन विभाग को स्थवास्थ्य विभाग के मार्फत कोरोना से हुई मृृत्यु की सूची मिल रही है। जिसमें ये पाया गया है कि मृृतक का स्थायी पता किसी और जिले में है। इसलिए सरकार चाहकर भी लोगो को राशि नहीं दे पा रही है। यही नहीं जिन्हे चार लाख की राशि मिल गई है, उन्हे अतिरिक्त 50 हजार की राशि नहीं मिल पा रही है। उनके लिए केन्द्र सरकार ने यह फैसला लिया है कि जिन्हे 4 लाख की राशि मिल चुकी है, और उन्हे अतिरिक्त 50 हजार की राशि चाहिए तो फिर से आवेदन देना होगा। ऐसे में स्थानीय प्रशासन अतिरिक्त राशि देने के लिए भी सार्वजनिक सूचना जारी करेगा।
आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलों को यह विभागीय आदेश भेजकर यह कहा गया है कि कोरोना के कारण हुई मौत के बाद जिन्होनें आवेदन दिए है, उन्हें गृृह जिले से ही अनुदान राशि वितरित किया जाय। इसके लिए स्थानीय जिला प्रशासन द्वारा सार्वजनिक सूचना जिले में दी जाएगी।